Alka Kaushik

Are you dreaming of a journey to the axis of the universe?

तिब्बत में कैलास-मानसरोवर के रहस्यलोक में जाना चाहेंगे आप? आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़कर 2 अप्रैल, 2017 हुई Pilgrimage season 2017 for Kailas-Mansarovar is June – September

Last date for online registartion extended to April 02, 2017

Apply now if you want to be on the this journey of a lifetime with the Govt of India’s MEA

Mt Kailas during parikrama
Mt Kailas during parikrama

विदेश मंत्रालय ने तिब्बत स्थित पवित्रतम शिव धाम कैलास-मानसरोवर के लिए सालाना तीर्थयात्रा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। दिल्ली, सिक्किम और उत्तराखंड राज्य सरकारों के सहयोग से आयोजित होने वाली यात्रा का सीज़न इस साल 12 जून से 8 सितंबर, 2017 है। यात्रा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 2 अप्रैल, 2017 कर दी गई है। सिर्फ आनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाता है और विदेश मंत्रालय की वेबसाइट (http://kmy.gov.in) पर इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है।

Yamdwar in Tibet is the starting point of parikrama of Kilas
Yamdwar in Tibet is the starting point of parikrama of Kilas

प्राप्त आवेदनों का कंप्यूटराइज़्ड ड्रॉ अप्रैल 2017 में निकाला जाएगा और ड्रॉ के आधार पर चुने गए यात्रियों को मिलेंगे यात्रा के दो ​विकल्प —

1- उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे से होते हुए प्राचीनतम मार्ग से / 18 बैचों में यात्रा आयोजित की जाएगी (हर बैच में अधिकतम 60 यात्री) 18X60 = कुल 1080

अथवा

2- सिक्किम में नाथुला दर्रे से (चीन के साथ ऐतिहासिक समझौते के बाद 2015 में इस मार्ग को खोला गया ) / 08 बैचों में यात्रा आयोजित की जाएगी (हर बैच में अधिकतम 60 यात्री) 8X60 = कुल 480

चीन इस साल दोनों रूटों से कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए 1560 यात्रियों को वीज़ा देगा।

Trekking route in Pithoragarh
Trekking route in Pithoragarh

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से तिब्बत सीमा तक जो ट्रैकिंग रूट गुज़रता है वो बहुत खतरनाक, चुनौतियों से भरपूर लेकिन बेहद खूबसूरत और एडवेंचर से भरपूर है।
पिथौरागढ़ के धारचूला से तिब्बत स्थित लिपुलेख दर्रे तक पांच दिनों की चुनौतीपूर्ण ट्रैकिंग करते हुए यात्री तिब्बत सीमा में प्रवेश करते हैं।

Challenging trekking route in Pithoragarh
Challenging trekking route in Pithoragarh

कौन जा सकता है ?

आप इस यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं, अगर –

  • अगर आपकी उम्र 18 – 70 साल है
  • आपके पास भारत का पासपोर्ट है
  • आप शारीरिक रूप से तंदुरुस्त हैं, (Maximum BMI 25)
  • हाइ ब्लड प्रेशर, हार्ट रोगी नहीं हों

कितना समय लगता है

  • उत्तराखंड से — 24 दिन (दिल्ली—धारचूला तक बस, शेष ट्रैकिंग रूट)
  • सिक्किम से — 21 दिन (यात्री नाथुला—तिब्बत की यात्रा बसों से करते हैं। अपेक्षाकृत आसान यात्रा मार्ग होने की वजह से इस रूट पर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाती है)
70 years old pilgrim from Gujarat was my inspiration during trek
70 years old pilgrim from Gujarat was my inspiration during trek

मंहगा है यात्रा खर्च

उत्तराखंड मार्ग से यात्रा खर्च – करीब 1 लाख 60 हजार रु है

सिक्किम मार्ग का खर्च – लगभग 2 लाख रु आता है

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारें अपने नागरिकों को हर साल इस यात्रा के लिए 50 हजार रु से लेकर 1 लाख रु तक की Subsidy भी प्रदान करती हैं।

Special note: Pilgrimage to Kailas and Mansarovar is challenging and demanding, yet thousands of Shiva’s devotess, adventure and nature lovers undertake it every year.

For detailed description of the yatra from Uttrakhand route, please visit the links below –

http://wp.me/p2x9Ol-uw (My Journey to Shiva’s Abode – Kailas Mansarovar (Part I)

http://bit.ly/2oiAk2j  (My Journey to Shiva’s Abode – Kailas Mansarovar (Part II)

http://bit.ly/1DJ0wCU (My Journey to Shiva’s Abode – Kailas Mansarovar (Part III)