एक वो ज़माना था जब तीज-त्योहार के मौके पर घूमने-फिरने की अपनी फितरत को लगाम लगाना पड़ता था! जब यहां-वहां कहीं भी होने पर दिवाली पर तो घर लौटना ही होता था। लेकिन अब दिवाली पैकेज भी बिकने लगे हैं। वक़्त बदला है और अब त्योहारों की छुटि्टयां लंबे वीकेंड से जुड़कर सैर-सपाटे का सबब बनने लगी हैं। और आप अब भी सफर में रहने के बहाने खोज रहे हैं? ज़रा इन तारीखों पर नज़र दौड़ाएं, अपने कैलेंडर में इन उत्सवों, समारोहों को दर्ज करें और अगले कुछ महीनों के पर्यटन का आपका निजी कैलेंडर तैयार हो जाएगा।
थोड़ा लिटरेरी हुआ जाय
एकदम सही समझे हैं आप! ज़रा भी साहित्य प्रेमी हैं या किताबी कीड़े हैं, किसी पसंदीदा लेखक से मिलने, उन्हें साक्षात् सुनने-देखने का अरमान मन में पल रहा है तो बस इनमें से किसी भी साहित्य/पुस्तक उत्सव की टिकट कटा लें। अपने शहर से दूर निकलने का इससे ज्यादा ज़हीन बहाना और क्या होगा ?

# टाटा लिटरेचर लाइव! द मुंबई लिट फेस्ट (6th Tata Literature Live! 2015) – 29 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2015 . मुंबई
साहित्य का यह उत्सव मुंबई में एनसीपीए और पृथ्वी थियेटर में आयोजित हो रहा है। कौन-सा लेखक, कलाकार कब-कहां किस विषय पर चर्चा करेगा, इसका पूरा ब्योरा यहां शैड्यूल में देखें।
You can navigate the schedule by filtering it by type of session, date or location. Just hit the orange filter icon on the right below –
साहित्योत्सवों की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाने के लिए Tata Literature Live! 2015 के संस्थापक अनिल धारकर का यह बयान काफी होगा कि अभी से 2017 के लेखकों की तलाश और उनके साथ तारीखों को लेकर तालमेल की कवायद वे शुरू कर चुके हैं!
# समन्वय भाषा उत्सव (नई दिल्ली) : 26 से 29 नवंबर, 2015
# कोच्चि इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल : 4 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2015
# गोवा आर्ट्स एंड लिटरेचर फेस्टिवल : 10 से 13 दिसंबर, 2015
# हैदराबाद लिटरेचर फेस्टिवल : 7 से 10 जनवरी, 2016
# ज़ी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : 21 से 25 जनवरी, 2016 जयपुर घूमने आए मुट्ठीभर सैलानियों को दर्शकों के तौर पर शामिल कर 2006 में शुरू हुआ जयपुर लिटफेस्ट आज हिंदुस्तान के घुमक्कड़ों—पाठकों के सालाना कैलेंडर का अहम् आयोजन बन चुका है। पांच दिन का यह मेला हर साल जनवरी में किताबों, कलाकारों, फिल्मकारों, संगीतकारों से लेकर छात्रों, पेशेवरों, सैलानियों, पुस्तक प्रेमियों, फैशनपरस्तों का अस्थायी ठिकाना बन जाता है। अगर अब तक नहीं देखने गए तो अगले बरस जनवरी में गुलाबी नगरी को देखने—घूमने के लिए जेएलएफ का बहाना मुफीद है।
# लखनऊ साहित्योत्सव : फरवरी 2016
# सार्क साहित्योत्सव : फरवरी 2016
फिल्मोत्सव भी चलेंगे, हैं न!
गोवा में इफ्फी का आयोजन होता रहा है तो धर्मशाला और लद्दाख भी क्यों पीछे रहें। और इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल के लिए हिंदुस्तान के सबसे युवा राज्य में यानी तेलंगाना भी जाना बनता है।
# धर्मशाला फिल्म फेस्टिवल – 05 से 08 नवंबर, 2015
# इफ्फी (IFFI) http://www.iffi.nic.in/ – गोवा – 20 से 30 नवंबर, 2015
# इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल – हैदराबाद – 14 से 20 नवंबर, 2015
सांस्कृतिक/धार्मिक उत्सव
# दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल . 16-31 Oct 2015
The fortnight long cultural carnival 9th Delhi International Arts Festival will be awash with music, dance, theatre, films, art exhibitions and children’s events by troupes and artists from around the globe.
Entry is open and free to public.
# आगरा ताज बैलून फेस्टिवल 2015
# इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल, चंद्रभागा तट, कोणार्क – 1 से 5 दिसंबर, 2015
# कोणार्क उत्सव 2015 Odisha Tourism Development Corporation
# मामल्लापुरम नृत्य उत्सव
# सिरपुर संगीत एवं नृत्य समारोह — जनवरी 2016 . लक्ष्मण मंदिर, सिरपुर, जिला महासमंद, छत्तीसगढ़
# खजुराहो नृत्य उत्सव 20 से 26 फरवरी, 2016
# हेमिस उत्सव – 14 से 15 जुलाई 2016